Cyclone Sitrang: भारत में कमजोर हुआ ‘चक्रवात सितरंग’, पश्चिम बंगाल में बीती रात हुई भारी बारिश
by
written by
21
Cyclone Sitrang: कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा कि सितरंग ने सोमवार को रात साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच बांग्लादेश में बारिसल के पास तिनकोना द्वीप और सैंडविच के बीच 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट पर टकराया।