इस दिवाली कार्डिनल कार्नेशन ग्रुप ने रॉबिन हुड आर्मी के साथ जरुरतमंदों के घर जलाएं सैंकड़ों दीप

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। कार्डिनल कार्नेशन ग्रुप (सीसीजी) ने शनिवार को अपना मासिक अन्नपूर्णा खाद्य वितरण अभियान चलाया। इस छठे अभियान के साथ, सीसीजी ने 500 जरूरतमंद बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने का मील का पत्थर पूरा किया है।
अपनी अन्नपूर्णा पहल के एक हिस्से के रूप में, रॉबिनहुड आर्मी के स्वयंसेवकों के साथ सीसीजी की टीम ने रॉबिनहुड अकादमी का दौरा किया ताकि जरूरतमंद बच्चों के बीच भोजन वितरित किया जा सके और साथ ही उनके साथ रोशनी का शुभ त्योहार मनाया जा सके। बच्चों को कुछ पटाखे और दीये के साथ पहले से पैक पौष्टिक भोजन, मिठाई और पानी की बोतलें दी गईं।


ये बच्चे गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं जो मुश्किल से अपने लिए दैनिक राशन की व्यवस्था कर सकते हैं। इसलिए पटाखे या दीया खरीदना उनके लिए दूर की कौड़ी है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि इस त्योहारी सीजन में कोई भी बच्चा वंचित न रहे।

कार्डिनल कार्नेशन ग्रुप के अभय श्रीवास्तव ने अभियान के बारे में कहा, अन्नपूर्णा ड्राइव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर हमारे दिलों में अपार खुशी भर जाती है। किसी भी बच्चे को त्योहार मनाने से नहीं रोका जाना चाहिए। इस दिवाली, हमने जरूरतमंद बच्चों के बीच पौष्टिक भोजन के साथ-साथ उत्सव की वस्तुओं को वितरित करके उनके जीवन को उज्ज्वल बनाने का लक्ष्य रखा है। हमें भविष्य में और अधिक करने की उम्मीद है।

You may also like

Leave a Comment