सिडबी ने लखनऊ में आयोजित किया दिवाली शिल्प महोत्सव

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) लखनऊ ने 21 वो 22 अक्तूबर के दौरान सिडबी टावर, लखनऊ में दो दिवसीय दिवाली शिल्प महोत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय शिल्पकारों की मदद करना और उन्हें आजीविका में सुधार लाने का अवसर प्रदान करना रहा। इस महोत्सव में विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों, नेत्रहीनों और कैंसर-विजेताओं आदि के साथ काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों ने भाग लिया। महोत्सव का उद्घाटन सिडबी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सिवसुब्रमणियन रमण ने किया।

उन्होंने शिल्पकारों की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से न केवल एक सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति होगी, बल्कि इससे “वोकल फॉर लोकल” के प्रयासों को भी बढ़ावा मिलेगा। शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इस अवसर पर सिडबी के उप प्रबन्ध निदेशक वीएसवी राव, लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबन्धक मनीष सिन्हा और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य हरित प्रयासों और पर्यावरण-संरक्षण के साथ-साथ हस्तशिल्प व व्यवहार्य उत्पादों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए दिवाली मनाने को प्रोत्साहित करना है। इसलिए इस समारोह में दिवाली के दीये, दीपदान, घरेलू सजावट के सामान, कचरे के पुनः उपयोग से निर्मित सामान, चिकनकारी, हस्तनिर्मित गलीचे आदि बिक्री के लिए लाए गए हैं। इस आयोजन में खरीददारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्सव के पहले दिन बड़ी संख्या में उमड़े खरीददारों से स्टॉल लगाने वालों/शिल्पकारों को बहुत प्रोत्साहन मिला।

You may also like

Leave a Comment