जीवन दायनी हेल्प लाईन 108 -102 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी…

by Vimal Kishor

लखनऊ, समाचार10 India। उत्तर प्रदेश में इन दिनों जो चल रहा है वो मनुष्य के जीवम के साथ खिलवाड़ है और आश्चर्य ये है कि ये सब देख कर भी सरकार मौन है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों मरीजों की सांस बिना एंबुलेंस के अटकी अटकी हुई हैं क्योंकि अपनी मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी है।

लेकिन अफसोस यही है कि यूपी प्रशासन हड़ताली कर्मचारियों के प्रति ज़रा भी संवेदना नही दिखा रहा बल्कि उसने इन कर्मचारियों से इनकी सरकारी एम्बुलेंस तक छीन ली है और उसकी जगह पे रोडवेज चालकों के एजेंसी वालों को 40 एंबुलेंस की चाबी तक थमा दी है।जबकि उनकी मांग यही है कि कोरोना काल मे जो एम्बुलेंस ड्राइवर मर चुके हैं उनके परिवार को मुवावजा दिया जाए और उनके परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए लेकिन सरकार इस बात पर राजी होते नही दिखाई देती जिस कारण लखनऊ के इको गार्डन में एंबुलेंस कर्मचारियों का धरना बदस्तूर जारी है।

वही स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी के समझाने के बाद भी एंबुलेंस कर्मचारी बिना अपनी बात मनवाए मानने को राजी नही हुए बल्कि उनका कहना था कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को ना माना तो लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के सभी एंबुलेंस कर्मचारी लखनऊ में एकत्रित होकर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे।

You may also like

Leave a Comment