आजम खां ने सरकार से मांगी जेड प्लस सुरक्षा, जानें किससे बताया अपनी जान को खतरा

by Vimal Kishor

रामपुर। रामपुर शहर सीट से सपा विधायक आजम खां ने खुद को सरकार से जान का खतरा बताया है। साथ ही सरकार से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए कहा है।

मीडिया से बातचीत में आजम ने कहा कि सरकार से ही हमारी जान को खतरा है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसलिए मेरी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा वापस होनी चाहिए। समाजवादी पार्टीके विधायक आजम खां ने सुप्रीम कोर्ट की भी सराहना की।

कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर जो फैसला दिया है, वह सराहनीय है। शिक्षा के मंदिर को बचाने के लिए देश के हर व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद कहना चाहिए। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने जिला प्रशासन को जौहर यूनिवर्सिटी से कटीले तार हटाने के आदेश दिए हैं।

आजम खां ने हाथरस की घटना पर दुख जताया
आजम खां ने कहा कि जुल्म करने वालों का जब तक जुल्म बाकी रहेगा। उस हद तक इंसाफ करने वालों की कलम में दम रहेगा और वे भी बाकी रहेंगे। न तो दुनिया जुल्म से खाली रहेगी और न जालिम से खाली रहेगी और न ही इंसाफ करने वालों से खाली रहेगी।

आजम ने हाथरस में कांवडियों के साथ हुए हादसे पर दुख जताया। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार को 50-50 लाख रुपये देने चाहिए। कहा कि हमारी जान को सरकार से ही खतरा है, इसलिए हमे जेड प्लस सुरक्षा मिलनी चाहिए।

जानिए क्यों कहा, हम मॉल नहीं जाते
मीडिया ने उनसे लुलु माल और राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग को लेकर भी सवाल पूछे। इसके जवाब में आजम बोले, हम अपनी ही परेशानी में है, हमें नहीं पता किसने क्रास वोटिंग की और मॉल हम जाते नहीं हैं।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, पूर्व नगराध्यक्ष आसिम राजा, आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लोगों को अपने घरों पर चिरागा करना चाहिए। सपाई गांधी समाधि पर भी चिरागा करने पहुंचे।

You may also like

Leave a Comment