Sitapur में छात्रा को सड़क पर फें‍क भागे कार सवार, दुष्‍कर्म की आशंंका; मामले को दबाने में जुटी पुलिस

by Vimal Kishor

सीतापुर। रामकोट की नवीन चौक पुलिस चौकी के करीब छात्रा को कार से फेंकने का मामला सामने आया है। कार सवारों ने छात्रा को सीतापुर-लखनऊ हाइवे के किनारे फेंक दिया और मौके से भाग गए। पास से गुजर रहे युवक ने ये सब देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। हालांकि दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। घटना देर रात की है। फिलहाल पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है।

शनिवार की देर रात नवीन चौक पुलिस चौकी के करीब कार सवारों ने एक युवती को सड़क किनारे फेंक दिया और वहां से भाग गए। एक युवक ने इसकी सूचना रामकोट पुलिस को दी। पता चला तो थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा भी मौके पर पहुंच गए। छात्रा के बताने पर उसके परिवारजन को बुलाया गया है। पूछताछ के बाद उसे रामकोट थाने ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि युवती, चौकी के समीप के ही कालेज की छात्रा है। अंकपत्र लेने दोपहर में कालेज आई थी। दो युवक उसे कार में बिठा ले गए। उसके बाद देर रात उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया। युवक पड़ोसी गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि छात्रा की हालत गंभीर थी। काफी देर तक चौकी में पूछताछ की गई। सूचना देने वाले युवक को भी चौकी बुलाया गया था।

बोले एसओ-थोड़ी देर में बताता हूं : लड़की को कार से फेंके जाने के मामले में एसओ संजीव कुशवाहा ने अलग ही जवाब दिया। उनका कहना था कि मौके पर जा रहा हूं। थोड़ी देर में बताता हूं। युवती कहां मिली, कहां की है कुछ भी बताने से इंकार किया।

चौकी प्रभारी बोले एएसपी की मीटिंग से निकला हूं : नवीन चौक के चौकी प्रभारी विकास यादव घटना की जानकारी से साफ मुकर गए। बोले इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया। एएसपी की मीटिंग से निकला हूं। अभी पता करता हूं।

You may also like

Leave a Comment