लखनऊ,समाचार10 India। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की 173 पूर्वी विधान सभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी अविनाश भारती ने सर्वप्रथम संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के दिन संत शिरोमणि रविदास जी को पुष्प अर्पित करते हुए अपना शीश झुका कर उन्हें शत शत नमन भी किया।
तत्पश्चात 173 पूर्वी विधान सभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी अविनाश भारती ने जनसंपर्क की शुरुआत की।
जिसमें हाईड्रल कालोनी, बड़ा चाँद गंज, बुद्ध की बाजार, एवं गाजीपुर गाँव आदि जगहों पर जाकर आजाद समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी अविनाश भारती एवं सभी कार्यकर्ताओं ने प्रचार-प्रसार किया।
साथ-साथ जनता को अपने बहुमूल्य मतो के अधिकार के बारे में भी अवगत कराया कि जनता अपनी बुद्धि एवं विवेक का प्रयोग करके ही अपने-अपने मतो (वोट) को दे।
और वहाँ पर रह रहें प्रत्येक व्यक्ति से यह भी अपील की यदि मैं और मेरी पार्टी आपकी नजर में ठीक हो तो मुझे वोट देकर विजय बनाये।