28
जयपुर, 11 अक्टूबर। REET परीक्षा में कथित धांधली में राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को बड़ी सफलता मिली है। REET परीक्षा पेपर लीक के आरोपी बत्तीलाल मीणा और शिवा की निशानदेही पर SOG की टीम ने उत्तरप्रदेश के आगरा में दबिश दी है।