भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के चेयरमैन बने सुधीर एस. हलवासिया

श्याम मोहन दूबे को वाईस चेयरमैन और शैलेन्द्र अग्रहरि, अमित गुप्ता बने प्रदेश उपाध्यक्ष

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। देश के शीर्ष व्यापारिक एवं उद्यमी संगठन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का गठन किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को महिमा मंडित करने अथवा निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु नहीं किया गया है, केंद्रीय नेतृत्व की सोच और दिशा देश के प्रत्येक छोटे-बड़े उद्यमी व्यापारी को सम्मान और शक्ति दिलाने की है, इसी के लिए निरंतर कार्य करते हुए अनेक निर्णय केंद्र, प्रदेश की सरकारों से कराए गए है, देश, प्रदेश का व्यापारी अपने को सुरक्षित, सम्मानित एवं समर्थ महसूस कर रहा है, यह क्रम अनवरत जारी रहने वाला है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने प्रदेश की प्रगति और विकास एवं राजस्व बढ़ाने में सहयोगी लघु, मध्यम,व्यवसाई ,व्यापारी, उद्यमी, छोटे, बड़े कारोबारी के हित में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए विश्वास दिलाया कि उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से एक जनपद. एक उत्पाद, उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए समिट, एमएसएमई, स्टार्टअप , युवा महिलायों को प्रोत्साहन और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए पूर्ण तया प्रतिबद्ध है,पर स्थान स्थान पर विभिन्न विभागों मुख्यतया सीजीएसटी, एसजीएसटी, एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न, शोषण और अभद्र व्यवहार की शिकायतें भी मिल रही हैं जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गर्ग ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाऐगा।

पूर्व मंत्री एवं भारतीय उद्योेग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल केवल मात्र संस्था नहीं बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करके विकसित राष्ट्र बनाने में रीड की हड्डी का काम कर रहा एक संगठन है। उसी के अंतर्गत हम नौकरी करने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनकर हम देश के प्रदेशों के विकास में सहभागी बने और अपने और अपने परिवार, व्यापार की सुरक्षा के लिए आने वाली परेशानियों, कठिनाइयों को कड़े अव्यहारिक निर्णय को दूर करके हम अपनी शक्ति और सामर्थ को संजोने का काम करें।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का लक्ष्य देश के 10 करोड़ उद्योगपति, उद्यमी, व्यापारी, छोटे बड़े कारोबारी, लघु मध्य उद्यमी, स्टार्टअप से लेकर रेडी पट्टी वाले तक सबको जोड़कर एक महा शक्ति रूप के रूप में खड़ा करने का लक्ष्य है, जिसको पूरा करने के लिए शक्ति और सामर्थ्य से सभी जुटे यह हमारा मुख्य उद्देश्य है।

देश के शीर्ष और व्यापक आधार, एवं शक्तिशाली शीर्ष नेतृत्व के माध्यम से करोड़ों उद्यमी, व्यापारी, व्यवसायियों के विशाल संगठन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश के समस्त प्रदेश पदाधिकारी, मंडल कमिश्नरी अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, सभी नगरों, कसबों, तहसीलों के सम्मानित अध्यक्ष और पदाधिकारी, युवा महिला के सभी सम्मानित पदाधिकारी सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश कार्यरत रहकर अपनी शक्ति सामर्थ का प्रयोग करके संगठन को मजबूत बना रहे है।

उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश तथा राजधानी लखनऊ महानगर का पुर्नगठन के क्रम में संगठन को व्यापक और विस्तृत बनाये जाने हेतु भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन के रूप में प्रदेश के प्रतिष्ठित, लगनशील एवं व्यापक जनाधार के साथ सभी के सहयोगी के रूप में काम करने वाले उद्यमी व्यापारी सुधीर एस. हलवासिया की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है तथा लम्बे अरसे से प्रदेश के व्यापारियों के लिए संघर्षरत रहे प्रदेश के पूर्व युवा अध्यक्ष एवं संयुक्त महामंत्री श्याम मोहन दूबे झींझक को प्रदेश वाईस चेयरमैन, प्रदेश अध्यक्ष अरूण अग्रवाल के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में अपने क्षेत्रों में प्रभावी भूमिका निभाने वाले तथा व्यापारियों के हितैर्षी के रूप में लगातार काम कर रहे शैलेन्द्र अग्रहरि मिर्जापुर, अमित गुप्ता, लखनऊ को प्रदेश उपाध्यक्ष के यप में नियुक्त किया गया। जय व्यापारी, जय व्यापार, कभी ना सहेंगे अत्याचार, कौम, पार्टी कोई भी हो, पहले हम व्यापारी हैं।

You may also like

Leave a Comment