कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान के सहयोग से लुलु मॉल, लखनऊ में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। लुलु मॉल, लखनऊ में कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान (KSSSCI) के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में होने वाले सबसे सामान्य कैंसरों में से एक — सर्वाइकल कैंसर — के प्रति जागरूकता फैलाना था। भारत में हर आठ मिनट में एक महिला सर्वाइकल कैंसर से अपनी जान गंवाती है, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे रोकथाम योग्य और समाप्त किया जा सकने वाला कैंसर घोषित किया है। डब्ल्यूएचओ का लक्ष्य है कि 2030 तक सर्वाइकल कैंसर को समाप्त किया जाए, जिसके लिए आवश्यक है — 9 से 26 वर्ष की लड़कियों का टीकाकरण (Vaccination) 30 से 60 वर्ष की महिलाओं की स्क्रीनिंग (Screening) कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान इस उद्देश्य के प्रति पूर्णतः समर्पित है और मानता है कि जागरूकता, प्रारंभिक जांच और टीकाकरण ही इस बीमारी से बचाव के प्रमुख उपाय हैं।

कार्यक्रम को रोचक और सहभागिता-आधारित बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, गेम्स और गिफ्ट वितरण जैसे कई आकर्षक आयोजन किए गए। इस अवसर पर प्रो. एम. एल. भट्ट, निदेशक, कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान, डॉ. सबुही कुरैशी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग ऑन्कोलॉजी विभाग, प्रो. विजेन्द्र कुमार, डॉ. वरुण विजय, तथा डॉ. सौम्या गुप्ता सहित संस्थान के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। इन सभी विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगों से संवाद किया, उनके प्रश्नों के उत्तर दिए और नियमित स्क्रीनिंग तथा टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। लुलु मॉल के रीजनल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा, “लुलु मॉल सदैव सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) से जुड़ी गतिविधियों का समर्थन करता है। हम मानते हैं कि लुलु केवल एक शॉपिंग और रिटेल डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि समाज के प्रति योगदान देने वाला एक मंच भी है। यह जागरूकता कार्यक्रम हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है।” यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और उपस्थित लोगों तक यह संदेश पहुंचाया गया कि — “जागरूकता, जांच और टीकाकरण के माध्यम से हम मिलकर सर्वाइकल कैंसर को समाप्त कर सकते हैं।”

You may also like

Leave a Comment