बलरामपुर के पैरामेडिकल कर्मचारियों को नहीं मिला एसीपी

चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के जिलाध्यक्ष ने निदेशक को पत्र भेजकर एक सप्ताह में एसीपी निस्तारित की मांग की

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। बलरामपुर अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ को एसीपी का लाभ नहीं मिल सका है। कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर पूरे प्रदेश के अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों को एसीपी का लाभ मिल चुका है, लेकिन सिर्फ बलरामपुर अस्पताल में ही एसीपी देने में देरी की जा रही है। एसीपी न मिलने से कर्मचारियों में आक्रोश है।

चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उप्र. के जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा ने बलरामपुर की निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षिका को पत्र भेजकर कर्मचारियों को तुरंत 10, 16 और 26 साल की सेवाएं पूरी करने पर प्रथम, द्वितीय और तीसरे एसीपी का लाभ दिए जाने की मांग की है। कपिल ने बताया कि फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन को बलरामपुर अस्पताल में एसीपी नहीं दिया गया है, जबकि स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर पूरे प्रदेश के अस्पतालों के पैरामेडिकल कर्मचारियों को एसीपी का लाभ मिल चुका है।

बलरामपुर में अगस्त में निदेशक ने एसीपी देने का निर्देश मातहत बाबू को दिया था, लेकिन सिर्फ बलरामपुर अस्पताल में ही कर्मचारियों को एसीपी नहीं दिया गया है। एक सप्ताह में एसीपी निस्तारित करने की मांग की है। निदेशक डॉ. कविता आर्या का कहना है कि एसीपी देने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दे दिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment