स्कोडा ऑटो इंडिया ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी छमाही बिक्री

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपने 25 साल के सफर में अब तक की सबसे ज्यादा छमाही बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने 2025 की पहली छमाही में 36,194 से अधिक गाड़ियाँ बेचने का नया रिकॉर्ड बनाया है। स्कोडा इस साल भारत में अपनी 25वीं और दुनिया भर में 130वीं वर्षगांठ मना रही है और तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

इस उपलब्धि के बारे में स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “हमारी ऐतिहासिक अर्धवार्षिक बिक्री दिखाती है कि भारत में ग्राहकों ने स्‍कोडा के प्रोडक्‍ट्स एवं सेवाओं को मजबूती से अपनाया है। हमारे ग्राहक हर दिन अपने आसपास की दुनिया को एक्‍स्‍प्‍लोर करना पसंद करते हैं। हमारे पोर्टफोलियो में कायलैक को जोड़कर, हम अब ‘हर किसी के लिए एक एसयूवी’ एवं हमारी सेडान गाडि़यों के जरिये उनके सफर को और बेहतरीन बना रहे हैं। हमारा मकसद भारत में अपने उत्‍पादों, सेवाओं एवं टचप्‍वाइंट्स के साथ हमारे ग्राहकों के और करीब आना है। यह उपलब्धि हमें समय पर नए उत्पाद लाकर, अपनी गाड़ियों और सेवाओं को बेहतर बनाकर, और शानदार स्वामित्व अनुभव के साथ ग्राहकों का लगातार विश्वास जीतने पर फोकस करके प्रासंगिक बने रहने के लिए प्रोत्‍साहित करती है।”

2025 की पहली छमाही में 36,194 से अधिक गाड़ियां बेचकर कंपनी भारत में सात शीर्ष ऑटोमोटिव ब्रांड्स में शामिल हो गई है। 2024 की रैंकिंग से इसमें चार पायदान की छलांग देखने को मिली है। इसके अलावा, स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2022 की पिछली सर्वश्रेष्ठ अर्धवार्षिक बिक्री 28,899 गाड़ियां के आँकड़े को भी पार कर लिया है।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2025 की शुरुआत काइलैक के लॉन्च के साथ की, जो ग्राहकों के लिए इसका पहला 4 मीटर से छोटा एसयूवी है। यह गाड़ी स्कोडा परिवार में एक नया और किफायती विकल्प है, जो बड़े शहरों (टियर 1) में ब्रांड की पहुंच को बढ़ाने और छोटे शहरों (टियर 2 और 3) में विस्तार करने में मदद कर रहा है। इसके बाद दूसरी पीढ़ी का कोडिएक लग्जरी 4×4 लॉन्च किया गया। कुशाक के साथ, स्कोडा के पास अब देश भर में ग्राहकों की अलग-अलग परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए एसयूवी की व्‍यापक रेंज है। स्कोडा स्लाविया सेडान के साथ अपनी सेडान गाड़ियों की परंपरा को भी मजबूत कर रहा है और जल्द ही भारत में एक विश्व प्रसिद्ध मॉडल लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा, स्कोडा ऑटो इंडिया अपनी सभी गाड़ियों में सबसे आधुनिक ऑटोमैटिक और डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड इंजन भी उपलब्ध कराता है। इससे ग्राहकों को गाड़ी चलाने का एक सुविधाजनक, आरामयदायक, सुरक्षित और आनंददायक अनुभव मिलता है।

You may also like

Leave a Comment