लखनऊ,समाचार10 India। पूर्वोत्तर लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददेशीय हाल में आयोजित 69वें रेल सेवा पुरस्कार-2024 के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक स्तर पर मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल एवं अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन लखनऊ श्रुति गुप्ता की उपस्थिति में लखनऊ मण्डल के 44 कर्मचारियों को रेल सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं विशेष प्रशंसनीय कार्याे के निष्पादन हेतु पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने पुरस्कृत होने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से मण्डल ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल हुई हैं, जिसमें पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों का योगदान भी जुड़ा हुआ है। हमारे रेल कर्मचारी रेल संगठन के आधारभूत स्तम्भ है, आज सफलतापूर्वक रेल विभाग को संचालित करने का श्रेय हमारे सभी रेल कर्मचारियों को जाता है। यह कर्मचारी रेल चलाते है और रेल चलाने के फलस्वरूप हम सभी के घर चलते है। रेलवे के बदलते स्वरूप एवं बहुआयामी कार्यक्षेत्र में प्रगति को देखते हुए कार्यकुशलता तथा मितव्ययता के क्षेत्र में लखनऊ मण्डल ने पूर्वाेत्तर रेलवे में अपना सर्वाेत्तम प्रदर्शन किया है। आशा है कि हम सभी रेल संचलन के क्षेत्र में नयी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुये निरन्तर प्रगति करते हुए नये-नये कीर्तिमान हासिल करेंगे। लखनऊ मण्डल में अृमत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 06 स्टेशनों यथा सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, स्वामी नारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, गोला गोकर्णनाथ एवं मैलानी जं0 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन दिनांक 22 मई, 2025 में किया किया गया है।
मण्डल में यात्रियों को बेहतर रेल यात्रा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के परिणामस्वरूप यात्री संख्या में आशातीत वृद्धि दर्ज की गई है। यात्री यातायात से प्राप्त होने वाली आय में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पुरस्कार वितरण के पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस समारोह में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0) भुवनेश सिंह एवं पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की पदाधिकारी एवं सदस्यायें, समस्त शाखाधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियनों के पदाधिकारी, कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव ने किया।
रेल सेवा पुरस्कार 2024-मंरेप्र स्तर पर पुरस्कृत किये जाने वाले कर्मचारियों की सूची इस प्रकार हैः-
वाणिज्य विभाग- धर्मेन्द्र चंद, वाणिज्य अधीक्षक/गोरखपुर, करम चंद कुंवर, वाणिज्य अधीक्षक/गोण्डा कचहरी, ज्ञान प्रकाश सिंह, मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक/लखनऊ, पंकज कुमार गुप्ता, स्टेनोग्राफर/लखनऊ, विद्युत सामान्य एवं टीआरडी विभाग- इंद्रदेव, तकनीशियन टी.एल/गोरखपुर, चंदन कुमार, तकनीशियन ए.सी/गोरखपुर, आलोक सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/लखनऊ, विद्युत/परिचालन विभाग- कमलेश कुमार, लोको पायलट गुड्स/गोरखपुर, रविन्द्र सिंह, मुख्य लोको निरीक्षक/लखनऊ, चन्द्र मोहन यादव, लोको पायलट शंटर।।/लखनऊ, अष्टभुजा कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट/गोरखपुर, विद्युत/टीआरएस लोको शेड गोण्डा- सुरेन्द्र कुमार दुबे, वरिष्ठ तकनीशियन/गोण्डा, कृष्ण मोहन पाण्डेय, तकनीशियन।।/गोण्डा, इंजीनियरिंग विभाग- विवेक चन्द्र श्रीवास्तव सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे/लखनऊ अमर बहादुर यादव, ट्रैक मेंटेनर/लखनऊ, विशाल वमार्, जूनियर इंजीनियर/पीवे/बिसवा, शत्रुधन कुमार यादव, ट्रैक मेंटेनर/बिसवा, राम संजीवन, ट्रैक मेंटेनर/सुढ़ियामऊ,धनी राम गुप्ता ट्रैक मेंटेनर/फतेहपुर, देवी दयाल पांडे, ट्रैक मेंटेनर/बिसवा, वर्मानन्द, ट्रैक मेंटेनर/सीतापुर, राकेश प्रसाद ट्रैक मेंटेनर/सीतापुर,अशोक कुमार शर्मा, वरिष्ठ तकनीशियन (मैशन)/ बिसवा, रोहित प्रसाद चौधरी, ट्रैक मेंटेनर/बिसवा, कृष्ण कान्त थारू, ट्रैक मेंटेनर/टप्पा खजुरिया, वित्त विभाग- राम विलास, वरिष्ठ लेखा सहायक/लखनऊ, यॉत्रिक कैरेज विभाग- श्री विजय कुमार प्रजापति, जूनियर इंजीनियर/गोरखपुर,विक्रम सौरभ मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/लखनऊ, विपिन कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मैलानी, ईश्वर चंद, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/बढ़नी, परिचालन विभाग-दिवाकर चौधरी, कॉटावाला/टीनिच, आशुतोष कुमार, टेªक मैनेजर गुड्स/गोण्डा, आतिश कुमार यादव, वरिष्ठ ट्रेन मैनेजर गुड्स/गोरखपुर, अखिलेश कुमार द्विवेदी, स्टेशन अधीक्षक/लखनऊ, यशपाल सिंह, टेªन क्लर्क/लखनऊ,अनिल कुमार, स्टेशन अधीक्षक लखनऊ, कार्मिक विभाग- अंचल वर्मा, वरिष्ठ लिपिक लखनऊ, संरक्षा विभाग- निधि वर्मा, अवर लिपिक लखनऊ, सुरक्षा/रेलवे सुरक्षा बल विभाग- नरेन्द्र पाल सिंह, निरीक्षक/गोरखपुर, पदमनाथ मिश्रा, प्रधान आरक्षी/लखनऊ, सिगनल एवं दूरसंचार विभाग- आनन्द कुमार, जुनियर इंजीनियर/करनैलगंज, अभिषेक, तकनीशियन/स्वामी नारायन छपिया, अनिल चौहान, सहायक सिगनल एवं टेलीकाम/डालीगंज, भण्डार विभाग कमलेश कुमार वर्मा, मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक/लखनऊ