लखनऊ,समाचार10 India। फिल्म इंडस्ट्री वर्षों में अपने दर्शकों को रोचक पटकथा और ग्लैमरस किरदार में बांधकर रखती है। विभिन्न कहानियां लेकर आई फिल्मों में कुछ फ़िल्में समाज का आईना बन जाती हैं। ऐसे में 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म “बोलो हर हर शम्भू” का स्पेशल प्रीमियर हुआ । लखनऊ के सहारा गंज मॉल में स्थित पीवीआर में इस फिल्म के स्पेशल प्रीमियर के दौरान अभिनेता विशाल सिंह और अभिनेत्री अमृता पाल की मौजूदगी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
इस खास इवेंट के दौरान फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा मौजूद रहे। फिल्म के लेखक और निदेशक रवि भाटिया सहित योगेश त्रिपाठी के YATR प्रोडक्शन में बनी यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें किरदार से लेकर समस्त कलाकार उत्तर प्रदेश से लिए गए हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग भी उत्तर प्रदेश में ही की गई है। लखनऊ में थियेटर आलमबाग फीनिक्स मॉल और आशियाना के एमरल्ड मॉल में होगी लॉन्चिंग।
फिल्म देखने के बाद इस फिल्म के अभिनेता विशाल सिंह और अभिनेत्री अमृता पाल ने फिल्म की जमकर तारीफ की । इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति पर बनी यह फिल्म धार्मिक मूल्यों को बढ़ावा देती है। सभी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए । अभिनेता विशाल ने फिल्म की कहानी बताते हुए कहते हैं कि एक लड़का वापस घर आकर अपनी वृद्ध मां को तीर्थ पर ले जाता है। ऐसे भावनात्मक दृष्टिकोण देश में युवाओं में एक बदलाव की लहर लाएंगे ।
फिल्म देखने के दौरान प्रोड्यूसर योगेश त्रिपाठी कहते हैं कि यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है और एक मां अपने बेटे के साथ और पिता अपनी बेटी के साथ यह फिल्म बेझिझक देख सकता है। पूरी टीम ने फिल्म के प्रति बनी नकारात्मक धारणा को पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से की गई है जो कि प्रतापगढ़ , बनारस और अयोध्या है।
साथ ही इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान पूरी टीम मौजूद रही । इस कड़ी में डीओपी संदीप सिंह, को प्रोड्यूसर राजीव दुबे और नंदिता रस्तोगी, एसोसिएट प्रोड्यूसर अंजली सिंह, म्यूजिक रवि भाटिया, वीरेंद्र सिंह विक्की, रवि जैन और अजय शंकर, योगेश त्रिपाठी, रवि भाटिया, अजय शंकर और रवि जैन (लिरिक्स), साउंड इंजीनियर दीपक सोनी और श्याम सुंदर शर्मा, आशीष बत्रा (एडिटर), डाई कॉलरिस्ट अंकित दुबे, वेदर फिल्म स्टूडियो (पोस्ट प्रोडक्शन) और पब्लिसिटी डिजाइन के लिए देवा आर्ट से सूरज गिरी मौजूद रहे ।