कांशीराम कालोनी लौलाई गाँव की समस्याओं को लेकर गांव वासियों ने लखनऊ महापौर से की मुलाकात।

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ। कांशीराम कालोनी लौलाई गाँव की समस्याओं को लेकर गांववासियों ने लखनऊ महापौर से मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में अमरजीत,अवधेश सोनकर, सरोज पासवान,विशाल व अन्य साथीगण मौजूद रहे।

उन्होंने क्षेत्र मे पुलिस चौकी अधिक दूर होने के कारण कालोनी में पिंक बूथ बनाने व साफ-सफाई,और अन्य समस्याओं को लेकर अपनी बात महापौर के सामने रखी महापौर ने सबकी बातों को ध्यान से सुना और इस बात का आश्वासन दिया इस बात को लेकर के वह जरूर पुलिस प्रशासन से बात करेंगी और क्षेत्र में एक पिंक बूथ खुलवाने में मदद करेंगी।

You may also like

Leave a Comment