भूटान के पीएम ने डोकलाम पर चीन के पक्ष में दिया था बयान, अब इसी देश के राजा भारत के दौरे पर, ‘ड्रैगन‘ को लगी मिर्ची
by
written by
6
भूटानी पीएम लोटे शेरिंग ने यह भी कह दिया था कि डोकलाम विवाद के हल में चीन की भी समान भूमिका है। भूटान से मिले इस समर्थन के बाद चीन फूला नहीं समा रहा था। लेकिन अब भरत की यात्रा पर भूटान नरेश जिग्मे वांगचुक आए हैं। भूटान नरेश की यह भारत यात्रा चीन को नहीं रास आ रही है।