अखिलेश ने जातीय जनगणना को फिर बताया जरूरी, कहा- आरक्षण के मुद्दे पर मौन है भाजपा

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक की। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संपन्‍न हुई इस बैठक में उन्‍होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा सुप्रीमा ने अपने संबोधन में कहा कि, दिल्ली और यूपी की सरकार ने जनता को निराश किया है। उन्‍होंने कहा, अर्थव्‍यवस्‍था भाजपा सरकार की कुनीतियों से कमजोर हो गयी है। यूपी में सपा सरकार में जीडीपी 10 प्रतिशत थी, जबकि भाजपा सरकार में यह घटकर 5 प्रतिशत के करीब रह गयी। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी ने विकास के ढांचे को ध्वस्त कर दिया है।

जरूरी मुद्दों से जनता का ध्‍यान भटका रही भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी जनता का ध्यान जरूरी मुद्दों से हटाना चाह रही है। इस सरकार में रोजगार के अवसर खत्‍म किए जा रहे हैं। जनता महंगाई की मार से बेहाल है। आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा सरकार में चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अभी तक जलशक्ति मिशन घोटाला की जांच रिपोर्ट नहीं आयी। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
पूर्व सीएम ने कहा, हमें भाजपा की चालाकी से सावधान रहना है। समाजवादियों को जनता को सचेत करने की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है। रिक्त भर्तियों, वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय और शिक्षामित्र के मुद्दों सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों का निराकरण सपा सरकार में ही संभव है।

अखिलेश यादव बोले- 2022 में मंजिल तक पहुंचेगी बाइसकिल
अखिलेश यादव ने कहा, आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा सरकार मौन है। ये सरकार पिछड़ा और दलित विरोधी एजेंडे पर ही काम कर रही है। उन्‍होंने कहा, जातीय जनगणना जरूरी है। हिस्सेदारी और भागीदारी का सवाल आबादी के हिसाब से आंकड़े आने पर ही हो सकता है। मंडल कमीशन की पूरी रिर्पोट लागू नहीं हो पायी। भाजपा सरकार संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने का दुष्चक्र रच रही है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि किसानों, छात्रों, नौजवानों और महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के समर्थन से 22 में बाइसकिल मंजिल तक पहुंचेगी।

You may also like

Leave a Comment