अटल जी की पुण्‍यतिथि पर सीएम योगी ने नमन कर दी श्रद्धांजलि

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। 16 अगस्त, 2018 को उनका देहांत हुआ था और उनकी पुण्‍यतिथि पर देश उन्‍हें याद कर रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्‍हें याद किया और उन्‍हें पुष्‍पांजलि अर्पित की।
सीएम योगी ने आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर लोक भवन स्थित अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कानून मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने भी उन्‍हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

ट्वीट कर किया याद
इससे पहले सूबे के मुखिया ने ट्वीट करते हुए भी उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी जी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, फिर 1998 में और इसके बाद 19 मार्च, 1999 से 22 मई, 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। वे हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया।

You may also like

Leave a Comment