अब अमेरिका के आसमान में दिखा “मानवरहित हवाई पोत”, चीन ने कहा-दूसरा बैलून था जो भटक गया
by
written by
12
लगता है चीन हाथ धोकर अमेरिका की जासूसी करने के पीछे पड़ गया है। कुछ दिनों पहले अमेरिका ने चीन के कथित जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था। इसके बाद अब अमेरिका के आसमान में चीन का मानव रहित हवाई पोत देखे जाने के दावे ने सनसनी फैला दी है।