ताइवान ने तैनात की मिसाइलें, नौसेना को कर दिया अलर्ट, क्या चीन के साथ लड़ेगा जंग?
by
written by
12
चीन के 34 सैन्य विमानों और 9 जंगी जहाजों की तैनाती के बीच ताइवान और अमेरिका की चिंता बढ़ गई। इसी कारण जवाब में ताइवान ने भी अपनी ओर से कमर कस ली है। ताइवान ने अपने लड़ाकू विमानों को उतारते हुए अपनी नौसेना को सचेत कर दिया है।