जयंत चौधरी का योगी सरकार पर हमला, कहा- ‘आप खतौली भी हार गए, अब गन्ने का लाभकारी दाम घोषित कर दीजिये’
by
written by
22
हाल ही में हुए उपचुनाव में खतौली सीट पर रालोद के प्रत्याशी मदन भैया ने बीजेपी की उम्मीदवार राजकुमारी सैनी को 22 हजार से भी ज्यादा वोटों से पराजित किया था। जिसके बाद अब विपक्ष प्रदेश सरकार को नए सिरे से घेरने की तैयारी कर रहा है।