लखनऊ,यूपी-समाचार10 India। पंजाब के अमृतसर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए टीम लखनऊ ने राहत अभियान की शुरुआत कर दी है।टीम लखनऊ के लोग गांव गांव जाकर राहत सामग्री बांट रहें है।अभी तक जिन गांवों को राहत सामग्री पहुचाई जा चुकी है उसमे रुड़ेवाल, अजनाला,आवान,चोन्जा,पिन्डी सैय्य्दा,डेरे शियाम नगर आदि शामिल है।राहत अभियान के दौरान टीम लखनऊ के टीम लीडर मुर्तज़ा अली ने बताया कि ज्यादातर गांवों मे राहत सामग्री बांटी जा रही है।टीम लखनऊ 25 से 30 टन राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों को बांटेगी।
टीम लखनऊ को राहत सामग्री बांटने मे सेना पूरा सहयोग मिल रहा है।राहत अभियान में टीम लखनऊ के सचिव,मुर्तज़ा अली,संयुक्त सचिव जुबैर अहमद, संस्थापक सदस्य कुदरत उल्लाह खा, मीडिया प्रभारी अब्दुल वहीद,जसबीर गांधी,वामिक खान,सदस्य निखिल,इरफ़ान शेख,शाहबाज़, ऐडमिन सहित अमृतसर के कैप्टन रन्जोत सिंह सहित काफी लोग राहत सामग्री बांटने मे सहयोग कर रहे है ।