Cyclone Sitrang: दिवाली पर बंगाल में ‘सितरंग‘ चक्रवात का साया, खतरनाक तूफान से इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

by

Cyclone Sitrang: दिवाली की खुशियों के बीच बंगाल की खाड़ी में उठने वाले साइक्लोेन ‘सितरंग‘ ने चिंता बढ़ा दी है। इस चक्रवाती तूफान के असर से पश्चिमी बंगाल के कई जिलों और तटीय इलाकों व ओडिशा सहित 5 राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान 110 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। 

You may also like

Leave a Comment