फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ में आज होगी डांडिया नाइट्स की धूम

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India । फीनिक्स यूनाइटेड मॉल शहर के लोगों का सबसे पसंदीदा शॉपिंग सेंटर व मनोरंजन का केंद्र बन हुआ है। नवरात्रि के अवसर पर रविवार को मॉल में आने वाले ग्राहकों के लिए गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। प्रोग्राम में मंच पर पारम्परिक वेशभूषा में गरबा, डीजे और बैंड की खास प्रस्तुति होगी। इस यादगार शाम में कानों में घुलता मधुर संगीत, एक दूसरे से टकराती हुई डांडियां की गूंज सबको झूमने पर मजबूर कर देगी।

फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ हमेशा से अपने ग्राहक के लिए कुछ न कुछ नया करता रहा है। कोरोना महामारी के दो वर्षों के बाद मॉल में आयोजित होने वाले उत्सवों को और वृहद स्तर पर एवं भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इसके तहत नवरात्रि के अवसर पर मॉल में ग्रहाकों के लिए डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वे जमकर मस्ती और डांडिया खेल सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment