382
लखनऊ,समाचार10 India। सिटी इंटरनेशनल स्कूल बालागंज ने छात्रों के लिए फील्ड ट्रिप का आयोजन किया जिसमे छात्रों ने लूलू मॉल जो एशिया के सबसे बड़े मॉल्स में से एक है उसे एक्स्प्लोर किया और” FUNTURA” में अत्याधुनिक झूलो और खेलो का मनोरंजन करके झूम उठे। छात्रों ने यह जाना की एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉल और हायपरमार्केट कैसे काम करता है।
प्रबंधक शहाब हैदर ने बताया की स्कूल छात्रों को आधुनिक दुनिया में एक सक्रिय और होनहार नागरिक के रूप में तैयार करना चाहते हैं ताकि वह एक बेहतर और समृद्ध विश्व को बनाने में अपना योगदान दे सके।