सरकारी भर्ती: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 46 पदों पर निकली भर्ती, 7 मई हैं अंतिम तारीख – समाचार 10 India

by समाचार 10 India

– समाचार 10 India,भोपाल। मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर हैं,जी हां अगर आप सरकारी नौकरी की भर्ती का इंतजार कर रहे थे। तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका हैं। हाल ही में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल स्पेशलिस्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप योग्य कैंडिडेट हैं और आवेदन देना चाहते हैं तो 7 मई इसकी अंतिम तारीख है। बता दें कि, कुल 46 पदों भर्ती की जाएगी।

कितनी हैं पदों की संख्या

पदों की कुल संख्या- 46
मेडिकल ऑफिसर- 26 
मेडिकल स्‍पेशलिस्‍ट- 20 

क्या हैं योग्यता

मेडिकल ऑफिसर- आपके पास MBBS की डिग्री के साथ पूरे 1 साल का अनुभव होना जरूरी है।
मेडिकल स्‍पेशलिस्‍ट- मेडिकल की डिग्री के साथ कम से कम 3 सालों का अनुभव होना जरूरी है।

कितनी हैं उम्र की सीमा

मेडिकल ऑफिसर– 34 साल से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए। 
मेडिकल स्पेशलिस्ट– 41 साल की आयु से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

सैलरी

चयनित उम्‍मीदवारों को उनके पद के अनुसार, 50,500 और 58,000 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीख

अगर आप चालान के जरिए फीस जमा करना चाहते हैं तो इसकी तारीख हैं- 1 अप्रैल- 30 अप्रैल
अगर आप स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदन देना चाहते हैं तो इसकी अंतिम तारीख हैं- 7 मई

कैसे होगा आपका सिलेक्शन

लिखित परीक्षा
कंप्यूटर टेस्ट
इंटरव्यू के आधार पर 

 
 
 
 
 
 
 

 

 

…....SAIL medical officer recruitment 2021 check vacancy details. ..

You may also like

Leave a Comment