7th Pay Commission:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 जुलाई से DA में 28% की बढ़ोत्तरी!  – समाचार 10 India

by समाचार 10 India

– समाचार 10 India, दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बीच मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक खुशखबरी दी है। जल्द ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता यानि कि DA और महंगाई राहत यानि कि DR बढ़ा सकती है। जिसे पिछले साल कोरोना की वजह से रोक दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 जुलाई 2021 से DA और DR फिर से शुरू कर दिया जाएगा और इसमें 28% का इजाफा होगा।

जानकारी विस्तार से

केंद्रीय कर्मचारियों को अभी महंगाई भत्ता यानि कि DA 17 परसेंट की दर से मिलता है, इसमें 11 परसेंट का इजाफा किया जा सकता है, जिसका मतलब हैं ये सीधे 28 परसेंट हो जाएगा।
पिछले महीने ही वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सभा में एक लिखित जवाब के दौरान कहा था कि, 1 जुलाई से केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को डीए का पूरा फायदा मिलेगा और उन्हें जनवरी से जून 2021 तक के लिए फ्रीज किए गए DA के साथ इसमें हुई बढ़ोतरी का भी लाभ मिलेगा।
DA के अलावा पेंशनर्स को लेकर भी केंद्र सरकार ने एक खुशखबरी थी।
केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले सरकारी पेंशनधारकों के लिए फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया था।
बता दें कि, केंद्रीय पेंशनधारको को अभी तक फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा 45,000 रुपये हर महीनें के हिसाब से मिल रही थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर अब 1.25 लाख कर दिया गया है।
जैसे ही आपके DA में बढ़ोत्तरी होगी वैसे ही आपका प्रॉविडेंट फंड (PF)भी बढ़ जाएगा।
 

…....7th Pay Commission update DA to jump by 28percent. ..

You may also like

Leave a Comment