UP: मौसम विभाग का येलो अलर्ट, 42 जिलों में भारी बारिश के आसार

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India।  उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, सहारनपुर समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बादल छाए हुए हैं, जो उमस से थोड़ी राहत देने का काम कर रहे हैं।
मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 42 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बारिश होगी और बिजली भी चमकेगी।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
प्रदेश के चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, गोरखपुर, जौनपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, हरदोई, बलरामपुर, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्‍नाव, अमेठी, रायबरेली, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, हाथरस, गौतम बुद्ध नगर, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, ओरैया, इटावा, अमरोहा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हमीरपुर और महोबा जिले में बारिश होगी।
वहीं, राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने भी चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक, 27 और 28 जुलाई को लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता (निदेशक) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि, लखनऊ सहित आसपास के जिलों में तीन-चार दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है।

You may also like

Leave a Comment