लखनऊ। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी पूर्व सांसद डिंपल यादव पर दांव लगा सकती है। सपा ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन डिंपल यादव के नाम की चर्चा है। सूत्रों का कहना है कि फैसला हो चुका है और इस बार भी मुलायम परिवार से ही कोई प्रत्याशी होगा।
कन्नौज की पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव में सपा से चुनाव लड़ सकती हैं। चर्चा यह भी है कि वे सोमवार को दिन में 11 बजे नामांकन करने लखनऊ से आजमगढ़ आ सकती हैं। मुबारकपुर के सपा विधायक अखिलेश यादव ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्टर जारी करते हुए डिम्पल यादव को शुभकामनाएं भी दी हैं।
सपा विधायक अखिलेश यादव ने डिंपल यादव का नामांकन अंतिम तारीख छह जून को कराए जाने का जिक्र भी किया है। हालांकि पार्टी की ओर से इस बाबत कोई अधिकृत सूचना जारी नहीं की गई है। आजमगढ़ के सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव का कहना है कि परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा।
इससे पूर्व पूर्वांचल के दिग्गज नेता रहे स्व. बलिहारी बाबू के पुत्र सुशील आनंद को सपा से टिकट मिलने की चर्चा सुर्खियों में थी। इंटरनेट मीडिया पर रविवार को उनका टिकट कटना भी सुर्खियों में बना था। हालांकि, उनकी उम्मीदवारी के बारे में भी पार्टी की ओर से कोई अधिकृत सूचना नहीं दी गई थी।
सपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि वोटर लिस्ट में नाम में गड़बड़ होने की वजह सुशील उम्मीदवार नहीं बनाए जा सके। सपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव भी पर्चा ले चुके हैं। वहीं, चर्चा है कि बदायूं से सांसद रहे धर्मेंद्र यादव भी यहां से नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
बता दें कि आजमगढ़ संसदीय सीट शुरू से ही समाजवादी पार्टी के हाथ में रही है। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं। ऐसे में यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए खास है। सपा इस सीट को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती है। जिसके चलते भी सपा इस सीट को लेकर मंथन में जुटी है कि कौन ऐसा है जो इस सीट पर जीत हासिल कर सकता है।
यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होने हैं। 26 जून को इसके नतीजे आएंगे। रामपुर की लोकसभा सीट सपा नेता आजम खां के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा के बाद खाली हुई है। वहीं, लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव जीता था लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। दोनों नेता अब यूपी विधानसभा के सदस्य हैं।