लुलु हाइपरमार्केट ने अमरेल्ड मॉल, लखनऊ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जल्द होगा नया स्टोर उद्घाटन

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,यूपी-समाचार10 India। लुलु हाइपरमार्केट ने एमेरेल्ड मॉल, आलमबाग, लखनऊ के साथ लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किया, जो इस प्रमुख लोकेशन पर अपने नए स्टोर खोलने की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर लुलु हाइपरमार्केट के वरिष्ठ अधिकारी जयाकुमार गंगाधरन, डायरेक्टर_उत्तर प्रदेश, दिल्ली और तेलंगाना और नोमान अजीज खान, रीजनल डायरेक्टर_ उत्तर प्रदेश, दिल्ली और तेलंगाना उपस्थित रहे, साथ ही एमेरेल्ड मॉल के प्रतिनिधि भी इस LOI हस्ताक्षर समारोह में हस्ताक्षर के लिए मौजूद रहे।

इस नए स्टोर के उद्घाटन से लखनऊवासियों को उच्च स्तरीय और आधुनिक शॉपिंग अनुभव प्राप्त होगा। लुलु हाइपरमार्केट अपने ग्राहकों को एक ही छत के नीचे ग्रोसरी आवश्यकताएँ, FMCG उत्पाद और ताजे फल-सब्ज़ियों का विस्तृत चयन उपलब्ध कराकर संपूर्ण और सहज शॉपिंग अनुभव प्रदान करेगा।

यह पहल न केवल ग्राहकों के लिए सुविधाजनक शॉपिंग विकल्प प्रस्तुत करेगी, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और रिटेल उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। आलमबाग में रणनीतिक रूप से स्थित एमेरेल्ड मॉल अपने उत्कृष्ट ब्रांड मिश्रण और आधुनिक सुविधाओं के साथ शॉपिंग के लिए आदर्श स्थल है। यह स्थान लुलु हाइपरमार्केट के लखनऊ में विस्तार और ग्राहकों को विश्वस्तरीय रिटेल अनुभव प्रदान करने के लिए उपयुक्त विकल्प साबित होगा।

You may also like

Leave a Comment