लखनऊ: समाचार10India। यूपी की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में फ्री वाईफाई की सुविधा के प्रस्ताव बुधवार को पास हो गया है। सरकार 17 नगर निगम वाले शहरों सहित कुल 217 जगह में मुफ्त वाईफाई की सुविधा मुहैया कराने जा रही है। इन शहरों में मिलेगी फ्री वाईफाई
प्रदेश सरकार नगर पालिका परिषदों में चुनिंदा स्थानों पर फ्री वाइफाई सुविधा मुहैया कराएगी। इनमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वारामसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन और फिरोजबाद नगर निगम वाले शहर शामिल हैं। इसके अलावा 200 नगर पालिका परिषद वाले शहर भी शामिल हैं।
इन स्थानों पर लगाई जायेगी फ्री वाईफाई
शहरों के इन स्थानों पर वाईफाई की सुविधा दी जानी है, ये रिपोर्ट में चिह्नित करके सरकार को बताया जायेगा। माना जा रहा है कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लॉक व रजिस्ट्रार कार्यालय के आस-पास ये सुविधा दी जा सकती है। मुफ्त वाईफाई देने के लिए नगर निगम व पालिक परिषद इंटरनेट कंपनियों से करार करेंगे। बता दें कि कुछ शहरों में इस योजना के तहत फ्री वाईफाई की सुविधा पहले से ही दी जा रही है, हालांकि इनमें खामियां दुरुस्त कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है।