सीएम योगी ने 130 आबकारी निरीक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र, कहा- जो मेहनत करेगा, वो…

by Vimal Kishor

लखनऊ: समाचार10India। बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित आबकारी निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि, जो मेहनत करेगा, वही स्थान भी प्राप्त करेगा।
सीएम योगी ने कहा कि, 130 आबकारी निरीक्षकों की नियुक्ति हर क्षेत्र व समुदाय से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप पूरी ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई है। इसमें युवतियों ने भी स्थान प्राप्त किया है, जो प्रशंसा का विषय है।
रोजगार के लिए सरकार प्रयासरत: सीएम योगी
मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि, देश में सर्वाधिक युवा उत्तर प्रदेश में हैं। यूपी सरकार इस मंशा के अनुरूप कार्य कर रही है, जिससे प्रदेश के इन युवाओं की ऊर्जा का लाभ देश व प्रदेश को मिल सके। प्रदेश सरकार युवाओं के लिए अधिकाधिक नौकरियां और रोजगार के लिए निरंतर प्रयासरत रही है।
सूबे के मुखिया ने कहा कि, प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के कारण निवेश आया। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से रोजगार के अवसर बने। इस व्यवस्था से 1.61 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
ईमानदारी से करें दायित्‍वों का निर्वहन
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि, मेरी सबसे अपील होगी कि जब सरकार पूरी ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया को संपन्‍न कर रही है तो अपेक्षा रखती है कि आप भी पूरी ईमानदारी से शासकीय व्यवस्था का हिस्सा बनने के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे।
उन्‍होंने कहा, सरकार की व्यवस्था अनुशासन व परिश्रम से चलती है। हमारा कार्य जनता की सेवा करना है। हम जनता के मालिक नहीं है, जनता हमारी मालिक है। हर नागरिक का टैक्स राजस्व के रूप में एकत्र होता है वही हमें वेतन व भत्ते के रूप में मिलता है। इसलिए हमारा दायित्व है कि अपने उन मालिकों के साथ उसी प्रकार की ईमानदारी भी बरतें। उनके साथ कहीं अन्याय व दुव्यर्वहार नहीं होना चाहिए। नागरिक के टैक्स से पूरी व्यवस्था का संचालन होता है, इसलिए उनके प्रति हमारी जवाबदेही होनी चाहिए।
परिश्रम करने वाले को मिलेगा स्‍थान: सीएम योगी
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि, मैं सभी नवचयनित आबकारी निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने की शुभकामनाएं देता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं की आप सब ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे। उन्‍होंने कहा कि, टेक्नोलॉजी के माध्यम से कहीं भी भ्रष्टाचार करने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। मैं प्रदेश के युवाओं से कहूंगा कि वे किसी के बहकावे में न आएं। जो परिश्रम करेगा, वही स्थान भी प्राप्त करेगा।

 

You may also like

Leave a Comment