3
जबलपुर, 30 मई: मप्र में लोकल बॉडी इलेक्शन का बिगुल बजते ही, सियासी दलों ने आगामी विधानसभा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का श्रीगणेश कर दिया हैं। छोटे चुनावों के बहाने दिग्गज नेताओं की निगाह आगे के बड़े चुनावों पर भी हैं।