मुंबई। देश में कोरोना का प्रकोप बेशक कम हो गया है लेकिन अभी भी ये वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स को एक बार फिर से कोरोना अपनी गिरफ्त में ले रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उनके घर को बीएमसी ने सील कर दिया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस लारा दत्ता की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है कि वो कोरोना पॉजिटिव आई हैं। सूत्रों की मानें तो अभी तक सिर्फ घर में लारा दत्ता की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी ने एक्ट्रेस लारा दत्ता के घर के बाहर एक पोस्टर भी लगा दिया है जिसमें उसे माइक्रो कन्टेनमेंट जोन ‘ बताया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलने से फैंस निराश हैं और उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं। इसके साथ ही काफी फैंस उनकी तबीयत जल्दी ही ठीक हो जाए इसकी दुआ कर रहे हैं। अगर वर्क फ्रंट की बात की जाए तो लारा दत्ता आखिरी बार अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म बेल बॉटम में नजर आईं थीं। आपको बता दें कि इसके अलावा भी लारा दत्ता कई ओटीटी प्रोजेक्ट का भी हिस्सा रह चुकी हैं जिसमें ‘हिचक्स एंड हुकअप्स’, ‘हंड्रेड’ शामिल हैं।
24 घंटे में सामने आए इतने मामले
देश में कोरोना वायरस के मामलों की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार आज मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में देश में 1660 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2349 है। अब देश में कुल मामले 4,30,18,032 हैं। जिनमें से सक्रिय मामले 16,741 है। वहीं कुल रिकवरी 4,24,80,436 और मौत के आंकडे़ 5,20,855 पहुंच गए हैं। देश में वैक्सीनेशन प्रकिया भी काफी तेजी से चलाई जा रही है। अब तक देश में कुल 1,82,87,68,476 वैक्सीनेशन हो चुकी है।