31वा माँ भगवती जन जागरण हुआ धूम धाम से सम्पूर्ण

by Vimal Kishor

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कैण्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार के ऊषा गैस एजेंसी के निकट होने वाले माँ भगवती के भव्य जागरण को आज सफलतापूर्वक 31वर्ष पूर्ण हो गए है जागरण समिति के मुखिया विशाल सब्बरवाल ने बताया कि 31 वर्षो से लगातार माता रानी के जागरण का धूमधाम से आयोजन होता चला आया है ।

कोरोना महामारी को देखते हुए जागरण को रात्रि की जगह दिन में सभी कोरोना नियमो का पालन करते हुए सम्पन्न करवाया गया वही जागरण समिति के वरिष्ठ सदस्य जसपाल छाबड़ा ने बताया कि नवयुवक जागरण समिति जनकल्याण के हितार्थ सदैव तत्पर है औऱ माँ भगवती की कृपा से सफलता पूर्वक 31 वर्ष पूर्ण कर लिए है तथा आगे भी जनकल्याण सेवा जारी रहेगी ।

पंडाल में माँ भगवती के मधुर भजनों पर भक्तों ने जम कर नृत्य भी किया इस शुभ अवसर पर जागरण समिति के सदस्य करुणेश (पापे) का जन्मदिन भी मनाया गया । तथा  माँ भगवती से उनकी लंबी आयु ,सुख ,समृद्धि व उज्ज्वल भविष्य के लिए कामनायें की गई कार्यक्रम में नवयुवक जागरण समिति के सदस्यों में जसपाल छाबड़ा, सुरेंदर छाबड़ा, प्रताप चंद गुप्ता,सचिन केसरवान,विशाल सब्बरवाल, मुदित सब्बरवाल,अभषेक गुप्ता ,अभिनदंन सिंह , नमन छाबड़ा ,करुणेश (पापे), रोहित ,अनिल कुमार एव क्षेत्र के समस्त भक्त सम्मिलित हुए ।

You may also like

Leave a Comment