2

लखनऊ,समाचार10India। बीते शुक्रवार को मोतीलाल नेहरू चंद्रभानु गुप्ता नगर वार्ड के अंतर्गत चारबाग गुरु नानक मार्केट का सुंदरीकरण का कार्य रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आशीर्वाद से एवं महापौर सुषमा खरकवाल की प्रेरणा से शुरू हुआ। यह निर्माण कार्य चरनजीत राजू गांधी उपाध्यक्ष/ डिप्टी मेयर के कोटे से कराया जा रहा है। इस अवसर पर राजू गांधी ने कहा कि इस कार्य के पूर्व हो जाने से क्षेत्र में सुंदरता बढ़ जाएगी उन्होंने इस कार्य के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मेयर सुषमा खरकवार का आभार व्यक्त किया।

