
नई दिल्ली,समाचार10India-रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी। भारत यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर बातचीत को लेकर एक ‘निर्णायक दौर’ में प्रवेश कर रहा है और ऐसे समय में नीदरलैंड सहित प्रमुख ईयू सदस्यों का समर्थन महत्वपूर्ण है।
नई दिल्ली के आधिकारिक दौरे पर आए नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वैन वील के साथ अपनी मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री डा० जयशंकर ने कहा की qभारत नीदरलैंड के साथ अपने रिश्तों को बहुत महत्व देता है, चाहे वह द्विपक्षीय हो या यूरोपियन यूनियन में उसकी भूमिका को लेकर हो। हमारे बीच पिछले कुछ महीनों में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं, जिन्होंने हमारे सहयोग में और आयाम जोड़े हैं। इस जुड़ाव को और गहरा करने की गुंजाइश है।
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा आज नई दिल्ली में नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री डेविड वैन वील से मिलकर खुशी हुई। हमने व्यापार, रक्षा, शिपिंग, पानी, कृषि, स्वास्थ्य और संस्कृति सहित अपने द्विपक्षीय सहयोग पर उपयोगी चर्चा की और सेमीकंडक्टर, टैलेंट मोबिलिटी तथा रिन्यूएबल्स में नए अवसरों पर भी बात की। हमने अपने बहुपक्षीय सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत-ईयू संबंधों को मजबूत बनाने और एफटीए को पूरा करने के लिए नीदरलैंड्स के समर्थन की हम सराहना करते हैं।
वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने अपनी टिप्पणी में बदलते वैश्विक भू-राजनीति के बीच समान विचारधारा वाले लोकतंत्रों को और अधिक मिलकर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा इस अशांत समय में जब भू-राजनीति बदल रही है, हम जैसे देशों को, जो लोकतंत्र, अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था और मुक्त व्यापार का पालन करते हैं, एक साथ रहने और समय की कसौटी पर खरा उतरने के लिए अपने सहयोग को तेज करने की आवश्यकता है।
इससे पहले दिन में जयशंकर ने मल्टी-पार्टी संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों के साथ बातचीत की, जिन्होंने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। विदेश मंत्री ने प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर भारत के विचारों को पेश करने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की। इसके साथ ही जयशंकर ने वैश्विक मंच पर भारत के रुख को प्रभावी ढंग से रखने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।

