हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव: सांस्कृतिक संध्या में मॉडलिंग कैटवॉक का रहा जलवा।

स्टैंड-अप कॉमेडी ने मचाया धमाल।

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। आशियाना क्षेत्र स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या के शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ अर्चना द्विवेदी एडिशनल कमिश्नर आजमगढ़, पूर्व अपर नगर आयुक्त लखनऊ नगर निगम आयोजक अरुण प्रताप सिंह,गुंजन वर्मा, रनवीर सिंह एवं हेमू चौरसिया ने दीप जलाकर कर किया गया। हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में मचा हंसी और कला का धमाल लखनऊ के प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर शशांक ने स्टेज नाम–मेजर भौकाली अपनी शानदार फैमिली कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया और बेहतरीन प्रस्तुति देकर बैठे दर्शकों का दिल जीता।

जय अवस्थी और सबीर अंसारी ने अपनी दिल छू लेने वाली पोएट्री से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया वहीं अमित सिंह ने धमाकेदार हिप-हॉप परफ़ॉर्मेंस दी। तत्पश्चात चले जैसे हवाए सनम सनन….गाने पर काश्वी दुबे ने डांस कर दर्शकों का मोहा मन। इस मनमोहक प्रस्तुति के बाद टैलेंट नाइट – सीज़न 4 का आयोजन हिमांशु तिवारी ओनर एच आर हब इवेंट के संयोजन में किया गया। मॉडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग, रैपिंग और पोएट्री जैसी विधाओं में अपना हुनर प्रदर्शित किए। आयोजक अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर कलाकारों को सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी कला को संवार सकें। इस दौरान महोत्सव समिति के मोनालिसा, रोली जयसवाल व मनोज सिंह चौहान, रोली सिंह ,विवेक उपस्थित रहे। महोत्सव के रंगमंच का संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया।

You may also like

Leave a Comment