प्रतिभा सम्मान, शिक्षा हेतु आर्थिक अनुदान, सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण एवं सामाजिक उत्थान समारोह

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। लखनऊ कन सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 30 नवंबर 2025 को सहकारिता भवन, लखनऊ में भव्य “प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक उत्थान समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर के बोडों से 10वीं के 55 तथा 12वीं के 45 कुल 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया समिति द्वारा समाज के 50 आर्थिक रूप से कमजोर, सिंगल-पैरेंट एवं अनाथ बच्चों को ₹10,000 प्रति छात्र आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

विभिन्न जिलों से आए समाज के बच्चे-बच्चियों ने बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर आधारित सांस्कृतिक लोकगीत, नाटक एवं प्रस्तुतियाँ दीं डॉ. रागिनी सोनकर (पूर्व AIIMS डॉक्टर एवं विधायक मछली शहर) मुख्य वक्ता डॉ. रागिनी ने कहा कि “शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा, वही दहाड़ेगा उन्होंने सावित्रीबाई फुले और माता रमाबाई के संघर्षों का उदाहरण देते हुए महिलाओं एवं बच्चियों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं, आवश्यकता है सुविधाओं, अवसरों और सही मार्गदर्शन की।उन्होंने युवाओं को कौशल विकास, आत्मनिर्भरता Lmao समाज के अपलिफ़्टमेंट में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

You may also like

Leave a Comment