एक नायाब हीरा : नन्दकिशोर खन्ना की कलायात्रा” विषय पर परिचर्चा …

चित्र प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ,समाचार10 India। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सहयोग से नन्दकिशोर खन्ना फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को लखनऊ के शीरोज़ हैंगआउट, गोमतीनगर में “एक नायाब हीरा : नन्दकिशोर खन्ना की कलायात्रा” विषय पर एक विशेष परिचर्चा, चित्र प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यामीन ख़ान रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात इतिहासकार रवि भट्ट उपस्थित थे। आयोजन का संयोजन एवं संचालन नन्दकिशोर खन्ना फाउंडेशन द्वारा किया गया।

परिचर्चा में रवि भट्ट ने कहा कि आर्टिस्ट होना बहुत बड़ी बात होती है , वो कलाकार के साथ बहुत ही बेहतरीन समीक्षक और युवा प्रेरणास्रोत थे नंद किशोर खन्ना उनका योगदान सराहनीय है। सुशील कनोजिया, और शहंशाह हुसैन ने खन्ना जी की कला-दृष्टि, जीवन दर्शन और उर्दू भाषा व संस्कृति के प्रति उनके योगदान पर अपने विचार रखे।

मुख्य अतिथि यामीन ख़ान ने कहा की खन्ना अपने आप को किसी दायरे में सीमित नही रखा, बल्कि गांधी और ईशा मसीह को नए विम्बों में पेश किया ।
कार्यक्रम के दौरान खन्ना की चुनिंदा पेंटिंग्स की एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनमें वे कलाकृतियाँ शामिल थीं जो दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर स्थायी रूप से प्रदर्शित हैं। यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिए एक दुर्लभ अनुभव रही, जिसमें खन्ना जी की कलात्मक यात्रा और रंग-संवेदना का सुंदर परिचय मिला।

समारोह के दौरान कई प्रतिभाओं को नन्दकिशोर खन्ना फाउंडेशन सम्मान से अलंकृत किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में फोटोग्राफी के क्षेत्र में अजयश जायसवाल, मेडिकल एवं आर्ट योगदान के लिए डॉ. पी. के. गोयल, मूर्तिकला के क्षेत्र में प्रेम शंकर प्रसाद, चित्रकला में श्रीमती मैनाज़ बानो, तथा समाज सेवा के क्षेत्र में श्रीमती रत्ना अस्थाना और जुबैर अहमद शामिल रहे। इन सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर समाज में प्रेरणा का संचार किया है।

समारोह के समापन पर पुष्पा खन्ना, अध्यक्षा — नन्दकिशोर खन्ना फाउंडेशन, ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, सम्मानित कलाकारों एवं उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि यह आयोजन खन्ना जी की कला-दृष्टि, उनके मानवीय सरोकारों और उर्दू भाषा व संस्कृति के प्रति उनके समर्पण को श्रद्धांजलि देने का एक सच्चा प्रयास है।

You may also like

Leave a Comment