
लखनऊ,समाचार10 India। टीम लखनऊ ने पंजाब और हिमांचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों को ऐतिहासिक मदद करने के उपरांत आज उत्तराखंड के जरूरतमंदों के लिए 10 टन राहत सामग्री से भरा ट्रक इंद्रानगर स्थित पीस एजुकेशनल चैरिटीबल ट्रस्ट के कार्यालय से रवाना किया।इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के मुख्य प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी नदवी ने टीम लखनऊ के सचिव मुर्तज़ा अली,अब्दुल वहीद,ज़ुबैर अहमद,वामिक़ ख़ान,कुदरत ख़ान,इरफ़ान शेख,मो सईक एवं पी सी कुरील,परवेज़ अख़्तर,ग़ुलाम हुसैन,आमिर मुख़्तार आदि की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर टीम लखनऊ के सचिव मुर्तुजा अली ने बताया कि दो बार पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों के लिए टीम लखनऊ के जांबाज़ समाजसेवी मुर्तज़ा अली,अब्दुल वहीद,ज़ुबैर अहमद,वामिक़ ख़ान,कुदरत ख़ान,जश्बीर गांधी,इरफ़ान शेख आदि ने वहां जाकर अपने अपने हाथों से बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचाई थी और अब उत्तराखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में ज़रूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए टीम लखनऊ द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार रात ओ दिन मेहनत की जा रही थी।
पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए और इस मुहिम को सफल बनाने के लिए लखनऊ की 26 सामाजिक संस्थाओं ने टीम लखनऊ का दिल खोलकर सहयोग किया है।टीम लखनऊ के जांबाज़ समाज सेवियों ने अपने ख़िदमत ए ख़लक के बेमिसाल जज़्बे से लखनऊ को अदब के शहर के साथ साथ पूरी दुनियां में ख़िदमत के शहर के नाम से मशहूर कर दिया।इस मौके पर टीम लखनऊ के सरपरस्त मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली,निगहत खान और मुरलीधर आहूजा ने कहा कि मानवता के लिए टीम लखनऊ हमेशा कार्य करती रहेगी।

