मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती पर रूबरू फाउंडेशन ने किया भव्य शिक्षा समारोह का आयोजन

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती एवं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर रूबरू फाउंडेशन के तत्वावधान में एक भव्य निबंध प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन इस्लामिया डिग्री कॉलेज, लालबाग लखनऊ के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न इंटर कॉलेजों एवं डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने“मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जीवन,विचार और शिक्षा दर्शन” विषय पर अपने विचार रखे।प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए।सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि, लेखक एवं समाजसेवी इरशाद राही ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. दिलशाद हुसैन अंसारी,प्राचार्य, इस्लामिया डिग्री कॉलेज, लखनऊ उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. दिलशाद हुसैन अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि “मौलाना अबुल कलाम आज़ाद केवल भारत के पहले शिक्षा मंत्री नहीं थे,वे भारत की आत्मा के शिक्षक थे।उन्होंने जो शिक्षा नीति दी, वह आज भी प्रासंगिक है।हर बच्चे तक ज्ञान पहुँचाना, लड़का या लड़की, यह देश का पहला कर्तव्य है।शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि इंसानियत की समझ और जिम्मेदारी है।

रूबरू फाउंडेशन जिस तरह छात्रों में लेखन और चिंतन की भावना जगा रहा है,वह हमारे समाज के उज्ज्वल भविष्य की निशानी है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि इरशाद राही ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा कि “आज का दौर केवल नौकरी पाने का नहीं, बल्कि नैतिकता और विचारों की शिक्षा का है।हमें नई पीढ़ी को ‘नई नेशनल सोच’ के साथ आगे बढ़ाना होगा —

जो केवल किताबों में नहीं, बल्कि जीवन के हर हिस्से में शिक्षा को जीना सिखाए।मैं उन सभी प्रतिभागियों को दिल से बधाई देता हूँ जिन्होंने मौलाना आज़ाद जैसे महापुरुष पर लिखा यह लेखन उनके विचारों की मशाल को आगे बढ़ाने का काम करेगा।”कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय विक्रम (राजनेता),अब्दुल वहीद (समाजसेवी), गुलाम हुसैन (पत्रकार)और उर्दू के विद्वान अब्दुल नसीर नासिर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की कन्वीनर तबस्सुम खान ने अत्यंत सुंदर संचालन किया,जबकि सुश्री रूही रहमान,संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष, रूबरू फाउंडेशन ने संस्था की वर्षभर की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।सचिव मोहम्मद अजहर हुसैन,सदस्य मोहम्मद इम्तियाज और मोहम्मद उमर ने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई।सभा कक्ष छात्र-छात्राओं,शिक्षकों और अतिथियों से खचाखच भरा हुआ था।कार्यक्रम का समापन प्रेरक माहौल और गगनभेदी तालियों के बीच हुआ।

You may also like

Leave a Comment