जीवनशैली में सुधार स्वस्थ जीवन का आधार

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10India। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने मेदांता अस्पताल, लखनऊ में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम “महिलाओं का सशक्तिकरण, स्वास्थ्य में सुधार – सशक्तीकरण की शक्ति” का आयोजन किया। यह सत्र “हृदय, तंत्रिकाओं और हड्डियों को जोड़ना – महिलाओं के स्वास्थ्य का मूल” पर केंद्रित था और इसमें डॉ. राम कीर्ति सरन (कार्डियोलॉजी), डॉ. अनूप कुमार ठाकर (न्यूरोलॉजी), और डॉ. सैफ नबी शाह (ऑर्थोपेडिक्स) के विशेषज्ञ ने अपने विचार प्रस्तुत किए । इस चर्चा में महिलाओं के स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया, जिसमें निवारक देखभाल, जीवनशैली जागरूकता और शीघ्र निदान के महत्व पर ज़ोर दिया गया।

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के प्रति फ्लो लखनऊ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है क्योंकि स्वास्थ्य ही सच्चे सशक्तिकरण की दिशा में पहला कदम है।उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम से यह निष्कर्ष निकलता है कि जीवनशैली में सुधार स्वस्थ जीवन का आधार है। पैनल चर्चा का संचालन डॉ. अर्पिता आनंद ने किया और कार्यक्रम का संचालन शिल्पा गुप्ता ने किया। उपस्थित लोगों ने निःशुल्क अस्थि खनिज घनत्व (बीएमडी) परीक्षण भी करवाए और फ्लो सदस्यों को एक विशेष मेदांता डिस्काउंट कार्ड प्रदान किये गए। कार्यक्रम में सिमरन साहनी,देवांशी सेठ,ज्योत्सना हबीबुल्ला समेत 70 से अधिक फ्लो सदस्यों ने भाग लिया।

You may also like

Leave a Comment