मोटोहॉस ने लखनऊ में नई डीलरशिप के साथ किया अपने फुटप्रिन्ट का विस्तार- बुकिंग और डिलीवरी शुरू हुई

ऑस्ट्रिया की प्रीमियम ब्रिक्सटन मोटरसाइकलें और इटली के वीएलएफ टेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उपलब्धः

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। केएडब्ल्यू वेलोस मोटर्स प्रा. लिमिटेड (केवीएमपीएल) के उद्यम मोटोहॉस ने लखनऊ में राजश्री मोटर्स के एसोसिएशन में अपनी डीलरशिप के लॉन्च की घोषणा की है। यह साझेदारी पूरे देश में विश्वस्तरीय मोटरसाइकलें और मोबिलिटी समाधान उपलब्ध कराने के मोटोहॉस के मिशन में एक और महत्वपूर्ण कदम है।विश्वस्तरीय पोर्टफोलियो अब लखनऊ में उपलब्ध।

ब्रिक्सटन की मोटरसाइकल रेंज – क्रॉसफायर 500 एक्स, क्रॉसफायर 500 एक्ससी, क्रोमवैल 1200 और क्रोमवैल 1200 एक्स- को परफोर्मेन्स, स्टाइल एवं बहुमुखी प्रदर्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये प्रीमियम मोटरसाइकलें आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं सशक्त डिज़ाइन का संयोजन हैं जो राइडिंग प्रेमियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करती हैं।

तुषार शेळके, मैनेजिंग डायरेक्टर, केवीएमपीएल-मोटोहॉस ने कहाः ‘‘मोटोहॉस में हम न सिर्फ अपना फुटप्रिन्ट बढ़ा रहे हैं बल्कि भारत में राइडिंग के अनुभव को भी नया आयाम दे रहे हैं। हमारा लक्ष्य विरासत एवं इनोवेशन के संयोजन के साथ विश्वस्तरीय दोपहिया वाहनों को भारतीय सड़कों पर उतारना है। अपनी हर नई डीलरशिप की ओपनिंग के साथ हम परफोर्मेन्स, स्थायित्व एवं उपभोक्ताओं को संतोषजनक अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत बना रहे हैं।

लखनऊ की नई डीलरशिप 1200 वर्गफीट में फैला शोरूम है, जिसमें 800 वर्गफीट की वर्कशॉप अलग से है, जो ब्रांड का उत्कृष्ट अनुभव एवं भरोसेमंद आफ्टर-सेल्स सर्विस प्रदान करती है। मोटोहॉस ने 2025 के अंत तक मुंबई, पुणे, चेन्नई, मैसुरू, हैदराबाद, रायपुर, जयपुर और चेन्नई सहित मुख्य शहरों में 20 नई डीलरशिप्स खोलने और पहले साल में 5000 युनिट्स बेचने का लक्ष्य रखा है।

वीएलएफ मोब्स्टर पेट्रोल स्कूटर- 25 सितम्बर 2025 को शुरूआत 25 सितम्बर को मोटोहॉस अपने पोर्टफोलियो में एक और एडीशन – पेट्रोल स्कूटर वीएलएफ मोब्स्टर का लॉन्च करने जा रहा है। जो ब्राण्ड के लिए गेमचेंजर होगा। जहां एक ओर ज़्यादातर कंपनियां ईवी स्कूटर लॉन्च करने पर ध्यान दे रही हैं, वहीं मोटोहॉस भारतीय बाज़ार में पेट्रोल स्कूटर उतारकर बड़ा कदम उठाने के लिए तैयार है। नई टूरिंग मोटरसाइकल- साल के अंत तक होगी लॉन्च साल के अंत तक मोटोहॉस एक और मोटरसाइकल, टूरिंग मॉडल का लॉन्च करेगा, जो सभी सेगमेन्ट्स में इसकी मौजूदगी को और सशक्त बनाएगी।

You may also like

Leave a Comment