शिक्षा और सियासत वक्त की सबसे बड़ी जरूरत-जावेद इकबाल मंसूरी

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। जमीअतुल मंसूर जिला इकाई फतेहपुर द्वारा एक भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों और जिलेभर से आए गणमान्य लोगों ने शिरकत की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी उपस्थित रहे उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.) रबीउल्लाह मंसूरी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।,

प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता यूसुफ मंसूरी, कानपुर अध्यक्ष परवेज मंसूरी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष यूसुफ मंसूरी एडवोकेट और उनकी टीम ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह में एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी गई, जिससे भाईचारे और आपसी सौहार्द का संदेश प्रसारित हुआ।

समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि, ‘आज के दौर में शिक्षा और राजनीति सबसे अहम हैं। समाज में इज्जत और पहचान पाने के लिए बच्चों को बेहतर शिक्षा देना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए हमें हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार रहना चाहिए।’प्रदेश अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह मंसूरी ने कहा, ‘जमीअतुल मंसूर पूरे देश में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और निरंतर बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं। यह संगठन समाज में एकता और विकास के लिए कार्यरत है।

‘इस ईद मिलन समारोह में जिले भर से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:मो. यूसुफ मंसूरी – एडवोकेट, हाईकोर्ट इलाहाबाद,मो. आशिफ – एडवोकेट, फतेहपुर बब्बू मंसूरी – माल खागा.अपसान मंसूरी – पूर्व प्रधान, नरोली,ताज मोहम्मद – मास्टर साहब, खागा,लियाकत मंसूरी, यासीन मंसूरी, इस्माइल वारसी, कादरी, हसन इकबाल, हसीब आलम, फारूकी भाई, इस्माइल वारसी (समरगढ़ फतेहपुर), इसहाक मंसूरी (बिंदकी), और नौशाद (खागा) जैसे प्रमुख समाजसेवी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम का संयोजन यूसुफ मंसूरी (जिला अध्यक्ष, फतेहपुर) के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द और विकास पर चर्चा हुई, और समाज को आगे बढ़ाने के लिए आपसी सहयोग पर ज़ोर दिया गया।

You may also like

Leave a Comment