“द मदद सहयोग गाइडेंस फ़ाउण्डेशन” ने पेश की गंगा जमुना तहज़ीब कि मिसाल, एक साथ मनाया हज़रत अली(अ. स.) का जन्मदिवस और मकर संक्रांति का पर्व

by Vimal Kishor

लखनऊ,यूपी। लखनऊ में राजाजीपुरम स्थित जयपुरिया स्कूल के पास एलडीए कॉलोनी में सामाजिक संस्था “द मदद सहयोग” की तरफ से हज़रत अली (अ. स.)का जन्म दिवस 14 जनवरी एवं मकर संक्रांति 14 जनवरी अवसर एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । इस मेडिकल कैम्प में डॉ मारिया परवीन, डॉ मोहम्मद शादाब, डॉ अजमल खान, डॉ. मेहदिया रिज़वी द्वारा 130 लोगों को चिकित्सीय सलाह के साथ साथ निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

हज़रत अली (अ. स.) के जन्म दिवस के मौके पर “द मदद सहयोग फ़ाउण्डेशन की टीम की ओर से फ्री मीडियल कैंप का आयोजन तो किया ही गया और साथ ही साथ संस्था द्वारा मकर संक्रांति भी सेलिब्रेट की गई । टीम की ओर से इस खास मौके पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को केक, फलों (केला, संतरा, अनार) लड्डू बांटे गए। संस्था का कहना है कि इन झुग्गी में रहने वालो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा फ़र्ज है। डीके फ़ाउण्डेशन ऑफ़ फ्रीडम एंड जंटिस से मिर्ज़ा ज़फ़र ने कंबल वितरित करे । 13 रजब और मकर संक्रांति को एक साथ सेलिब्रेट कर के “द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन” ने हिन्दू मुस्लिम भाईचारा की मिसाल पेश की है।

बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वर्षा राजपूत ( संस्थापक-प्रिंसिपल वर्ड्सवॉक प्रीस्कूल और डेकेयर सदस्य), (डेकेयर सदस्य, अर्ली चाइल्डहुड एसोसिएशन,भारत) और मेहंदिया रिजवी शामिल हुईं। द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन की टीम में जहरा नकवी, अतहर अब्बास, सोहराब हैदर, फ़राज़ हैदर, सैयद मुन्ज़ैर अब्बास, सैयद दानिश, मोहम्मद सादिक और मोहम्मद ज़मान का नाम शामिल है।

You may also like

Leave a Comment