स्त्री के संघर्ष की दास्तान है फिल्म “द रैबिट हाउस” : सुनीता पांधरे

20 दिसम्बर को होगी अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। समाज के नियमों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे गहरे मुद्दों को रेखांकित करती है फिल्म “द रैबिट हाउस”। इस बात की जानकारी आज यूपी प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म निर्माता द्वय कृष्णा पांधरे और सुनीता पांधरे ने दी।सुनीता ने आगे बताया कि गीताई प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म “द रैबिट हाउस” की शूटिंग हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हुई है। उन्होंने आगे बताया कि यह फिल्म एक नवविवाहित महिला की कहानी है, जो विपरीत परिस्थितियों में जूझते अपने पति के साथ एक कठिन शादीशुदा जीवन जी रही है।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और एडिटर वैभव कुलकर्णी हैं, फिल्म आगामी 20 दिसम्बर को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होगी।
सुनीता ने आगे बताया कि इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं कृष्णा पांधरे, डीओपी हैं प्रतीक पाठक, संगीतकार हैं पद्मनाभ गायकवाड़। उन्होंने बताया कि फिल्म “द रैबिट हाउस” की मुख्य भूमिका अमित रियान, करिश्मा, पद्मनाभ गायकवाड़, गगन प्रदीप, प्रीति शर्मा और सुरेश कुम्भार नज़र आयेंगे।

You may also like

Leave a Comment