ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम की तरफ से गर्म कपड़े वितरण कार्यक्रम सम्पन्न ।

by Vimal Kishor

लखनऊ,यूपी। लखनऊ की सामाजिक संस्था ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की लखनऊ यूनिट के द्वारा बाल सुधार गृह मोहान रोड लखनऊ में सर्दी के मौसम को देखते हुए सुधार गृह में बंद बाल अपराधियों में 127 गर्म इनर और लोवर वितरित किए । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड शैलेश कुमार सिंह, मीनाक्षी सोनकर अपर ज़िला जज / सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, तथा विशिष्ट अतिथि मौलाना क़ौसर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संस्था की तरफ से बच्चों को संबोधित करते हुए मौलाना क़ौसर ने कहा कि हर इंसान के अंदर एक अच्छा और एक खराब इंसान होता है, जिसे इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के द्वारा उचित सुविधाएं प्रदान करके आपके अंदर के अच्छे इंसान को जगाने की कोशिश की जाती,अभी आप की उम्र तो बहुत कम है अगर आप सब अपनी गलतियों को सुधारने का संकल्प लें तो यह कोशिश सार्थक हो सकती है।

इस अवसर पर शैलेश कुमार सिंह प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य इंसान को इंसान से जोड़ना है, आज आप बच्चे हैँ लेकिन आप कल के एक ज़िम्मेदार नागरिक भी बन सकते हैं बस आप को अपना आचरण सुधारना होगा । ग़लती सब से हो सकती है लेकिन बार बार ग़लती नहीं होती है उस को अपराध कहा जाता है ।

इसलिए आप अपनी ग़लती सुधारिये यहाँ से बाहर आप के माता पिता और पूरा देश आपका इंतज़ार कर रहा है। वहीँ मीनाक्षी सोनकर अपर जिला जज / सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि अगर हम से जाने अन्जाने में गलतियां हो जाती हैं लेकिन गलती की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिये, और जब भी जेल से बाहर जाने का अवसर मिले तो जीवन को मानवता के साथ व्यतीत करने की कोशिश करना चाहिये। इस अवसर पर मो. शफीक चौधरी, मदरसा नदवा तुल उलेमा के छात्र, डॉ0 रियाज़, डॉ0 एहसान सिद्दीक़ी के0 जी0 एम0 यू0 समेत संस्था के तमाम सदस्यों के साथ कई कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

You may also like

Leave a Comment