लखनऊ,समाचार10 India। एशिया की प्रमुख और क्वालिटी एजूकेशन में विख्यात भारत की विशाल स्कूल चेन नारायना ई-टेक्नो स्कूल ने शनिवार को अपने जानकीपुरम कैंपस, लखनऊ में एक अनूठा इवेंट कराया। इस इवेंट का नाम ‘मास्टर ओरेटर के चैम्पियनशिप’ रखा गया।
शनिवार को जानकीपुरम के नारायना ग्रुप स्कूल में ‘मास्टर ओरेटर चैंपियनशिप’ का आयोजन हुआ। स्कूल में हुए कार्यक्रम के बीच मुख्य अतिथि के रूप में नारायना ग्रुप की डायरेक्टर शर्नी पोंगरु पहुंची। इस आयोजन के बीच बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची शर्नी पोंगरु ने कहा कि शिक्षा सिर्फ वह नहीं है, जो सिर्फ स्कूल में दी जाए और वहीं पर समाप्त हो जाए। इसके कई आयाम हैं। भाषा और भाषण भी एक महत्वपूर्ण आयाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी बच्चे के व्यक्तित्व को न केवल निखारता है, बल्कि उसके व्यक्तित्व को पूर्णता भी प्रदान करता है।
नारायना उप्र के डीजीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि जानकीपुरम स्कूल एक भव्य और सुसज्जित कैंपस है। इसमें होने वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन में यूपी के दूसरे जिलों के नारायना स्कूल के बच्चे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है सबसे बेहतर वक्ता चुना जाए। इतिहास ने हमें सिखाया है कि प्रभावशाली वक्ता दुनिया बदल सकता है। आप देख सकते हैं कि मार्टिन लूथर किंग, जान एफ कैनेडी, विंस्टन चर्चिल, महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और भी कई ऐसे प्रभावशाली व्यक्तित्व हुए हैं, जिन्होंने अपनी भाषण शैली की बदौलत दुनिया और समय को प्रभावित किया।
वहीं जानकीपुरम नारायना स्कूल की प्रधानाचार्य सुप्रिया पांडेय ने कहा कि अगर बच्चे के व्यक्तित्व को संपूर्ण बनाना है, तो उसके हर आयाम पर ध्यान देना होगा। ‘मास्टर ओरेटर चैम्पियनशिप’ की पूरी कार्ययोजना बन चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारा हैदराबाद मुख्यालय इसकी तैयारियों को परख रहा है। यूपी के फिरोजाबाद, आगरा, कानपुर और लखनऊ के कैंपस की टीम ने इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया है। कैंपस में होने वाले चैम्पियनशिप नारायना के योग्य शिक्षक शिक्षिकाओं की निगरानी में हुई है। चैंपियनशिप के सितारों की सूची बाद में जारी की जाएगी।