BJP ने 7 उम्मीदवारों की घोषणा की, फूलपुर से दीपक पटेल तो गाजियाबाद से इन पर लगाया दांव

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,यूपी। भाजपा बीते दिन ने गुरुवार को यूपी उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की घोषणा की, फूलपुर से दीपक पटेल और गाजियाबाद से संजीव शर्मा को मैदान में उतारा। पार्टी ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को मैदान में उतारा है।

चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर (अयोध्या) को छोड़कर नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। सपा ने करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवां और मीरापुर से अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए हैं। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को घोषणा की कि आगामी उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस-सपा समझौता

कांग्रेस ने मूल रूप से 10 विधानसभा सीटों (मिल्कीपुर सहित) में से पांच की मांग की थी। हालांकि, पिछले सप्ताह सपा ने कहा कि कांग्रेस दो सीटों गाजियाबाद और खैर (अलीगढ़) पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई है, जबकि बाकी सीटें सपा के लिए छोड़ दी गई हैं। समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद और खैर सीटें पहले ही कांग्रेस को दे दी हैं, इसके अलावा अब वह फूलपुर की एक सीट भी दे सकती है। कांग्रेस ने चुनाव में कुल 5 सीटों का दावा किया था। लेकिन समाजवादी पार्टी ने अपनी तरफ से कुल 7 उम्मीदवार उतारे।

2022 में क्या हुआ

2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, जबकि फूलपुर, गाजियाबाद और खैर पर भाजपा ने कब्ज़ा किया था। मीरापुर सीट पर रालोद का कब्जा था, जबकि मझवां सीट पर निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इनमें से आठ सीटें इन सीटों के विधायकों के लोकसभा में सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं, जबकि आपराधिक मामले में दोषी ठहराए गए सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

You may also like

Leave a Comment